---Advertisement---

हजारीबाग: मंगला जुलूस के दौरान पथराव और तोड़फोड़, दो समुदाय में झड़प; पुलिस ने की हवाई फायरिंग

On: March 26, 2025 3:42 AM
---Advertisement---

हजारीबाग: हजारीबाग में मंगलवार को भारी हंगामा हो गया, जहां रामनवमी के मौके पर निकाले जाने वाला मंगला जुलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान जुलूस पर पत्थरबाजी की घटना हुई। हालात इतने बिगड़ गए कि दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई। घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

मंगला जुलूस हजारीबाग के अलग-अलग मुख्य चौराहों से होकर गुजरता है। इसी बीच जब जुलूस हजारीबाग के जामा मस्जिद चौक के पास पहुंचा तो जुलूस पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों की बहुत ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसे कम करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी। पुलिस ने इस दौरान चार राउंड हवाई फायरिंग की। फिर तब जाकर फायरिंग के बाद भीड़ कम हुई। बताया जा रहा है कि सांप्रदायिक गाने बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। विवाद के बाद ही दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। हंगामे को रोकने के लिए पुलिस को भीड़ पर आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े। हालांकि अब हालात काबू में हैं। दोनों पक्षों को समझाया गया है। किसी भी अनहोनी की आशंका को देखते हुए देर रात ही बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now