ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

गढ़वा:- आज शनिवार (30 मार्च) की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि मझिआंव थाना अंतर्गत बीरबंधा डैम में एक व्यक्ति का शव मिला है। जिसे थाना द्वारा पोस्टमार्टम हेतु गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस द्वारा मामले में अग्रेत्तर कारवाई की जा रही है।

मृतक की पहचान मुंशी शर्मा (60) पिता छठन मिस्त्री, ग्राम रामपुर के रूप में हुई है। जिसकी डूबने से मृत्यु की आशंका जताई जा रही है। शव पर किसी भी प्रकार के चोट का निशान नहीं पाया गया है। परिजनों द्वारा भी किसी पर कोई संदेह भी नही किया गया है।