पुलिस हाईवे पर वसूली में मस्त!मानगो की जनता चोरी से त्रस्त,स्प्रे से किया बेहोश,दो घरों में चोरी
चोरी की घटना से घबराया परिवार ने इसकी सूचना भाजपा नेता विकास सिंह को दिया सूचना मिलते ही ओमप्रकाश पंडित के आवास पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को ओमप्रकाश पंडित ने बताया कि वह अपने भगीने के साथ एक कमरे में सोए हुए थे और उनके पिताजी बरामदे में सोए हुए थे चोरों ने स्प्रे मार कर ओमप्रकाश पंडित एवं उनके पिताजी को बेसुध कर ओम प्रकाश पंडित के कमरे को बाहर से बंद कर दिया ।उसके बाद आसानी से बरामदे में रखे हुए बिजली के चार तार के बंडल गुल्लक में रखे हुए पैसे और पर्स में रखे हुए पैसे को चोरी कर लिया।
वहीं दूसरी ओर मकान के दूसरे तल्ले में रह रहे भाड़ेदार जो किसी काम से बाहर गए हुए हैं। उनके कमरे का ताला औजार से तोड़कर कमरे में रखे सारा सामान लेकर भाग गए । भाड़ेदार का कितना रुपए का सामान चोरी हुआ है यह उनके आने के बाद ही पता चल पाएगा । मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने मामले की जानकारी स्थानीय थाना में देते हुए चोरी में विराम लगाने की बात कही।
- Advertisement -