---Advertisement---

पलामू: पाटन थाना परिसर में विद्यार्थियों को पुलिस ने दी साइबर क्राइम और सड़क सुरक्षा की जानकारी

On: May 19, 2025 3:22 PM
---Advertisement---

पलामू: पाटन थाना परिसर में सोमवार (19/05/2025) को पाटन उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पुलिस विभाग की विभिन्न कार्यप्रणालियों एवं सामाजिक सरोकारों से संबंधित जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम, डायन-बिसाही जैसे अंधविश्वास के विरुद्ध कानून, पुलिस की कार्यशैली, एवं सामुदायिक पुलिसिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत रूप से जागरूक किया गया।

छात्र-छात्राओं को थाना कार्यालय का भ्रमण भी कराया गया, जहाँ उन्होंने पुलिस के दैनिक कार्यों, रिकॉर्ड संधारण, एवं शिकायतों के निष्पादन की प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से देखा एवं समझा।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में कानून के प्रति सम्मान, पुलिस के प्रति विश्वास तथा सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूकता उत्पन्न करना था।

पलामू पुलिस समाज के हर वर्ग, विशेषकर युवा पीढ़ी को जागरूक करने हेतु निरंतर प्रयासरत है और ऐसे कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाते रहेंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now