कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है। जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के आलनार के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच गुरुवार को मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने कंपनी नम्बर 5 के सक्रिय नक्सली मासा को मार गिराया। मारे गए नक्सली पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आलनार के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान पर रवाना हुई थी। इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली मारा गया, जिसका शव घटनास्थल से बरामद किया गया है। मौके से एक थ्री नॉट थ्री हथियार भी जब्त किया गया है।
एसपी ने बताया कि मारा गया नक्सली कंपनी नम्बर 5 का मासा था, जिस पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था। वह लंबे समय से इस क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों में सक्रिय था।
कांकेर का यह इलाका बड़ी कोटरी नदी और कई छोटे-बड़े नदी-नालों से घिरा हुआ है। जुलाई और अगस्त माह में बरसात के कारण नदी-नाले उफान पर रहे, जिसकी वजह से पुलिस का अभियान धीमा पड़ गया था। लेकिन अब जल स्तर कम होने के साथ ही सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन की गति तेज कर दी है। इसी कड़ी में आज की कार्रवाई में संयुक्त पार्टी ने एक बड़ी सफलता हासिल की।
पुलिस ने बताया कि इलाके में अभी भी सर्चिंग अभियान जारी है और संभावना है कि नक्सलियों की मौजूदगी के चलते आगे और भी सफलता मिल सकती है।
छत्तीसगढ़: कांकेर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 8 लाख का इनामी नक्सली ढेर; हथियार बरामद

