झारखंड वार्ता संवाददाता
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। श्री बंशीधर नगर थाना परिसर में गुरुवार को थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार की अध्यक्षता में पुलिस पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना क्षेत्र के लंबित मामलों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई और सभी पुलिस पदाधिकारियों को लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया। इस दौरान थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिले, यह पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसलिए सभी अधिकारी अपने-अपने स्तर से सक्रिय रहकर मामलों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने आगामी छठ महापर्व को लेकर विशेष निर्देश भी जारी किए। उन्होंने कहा कि छठ पर्व के दौरान व्रती एवं श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में आवाजाही होती है, जिससे बाजारों और घाटों पर भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में पुलिस बल को सतर्क रहना होगा ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, अफरा-तफरी या असामाजिक तत्वों की गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि व्रतियों के आने-जाने के मार्गों पर विशेष निगरानी रखी जाए। साथ ही खरीदारी के दौरान आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए। थाना प्रभारी ने संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, नियमित पेट्रोलिंग और सीसीटीवी मॉनिटरिंग बढ़ाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि छठ पर्व शांति, आस्था और अनुशासन का प्रतीक है। इसलिए सभी पुलिस अधिकारी और जवान पूरी निष्ठा, सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी करें ताकि पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।
थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना और आम जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाना पुलिस का सर्वोच्च कर्तव्य है। उन्होंने पुलिस बल से अपील की कि किसी भी सूचना या शिकायत पर तुरंत और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करें।
बैठक में एसआई शशिकांत शुक्ला,अमित प्रसाद,विनोद सिंह,अंजनी सिंह, एएसआई संजय पासवान,संजय महतो,अनुज सिंह,सुरीन टूटू,सुदामा राम आदि मौजूद थे।
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई













