सिल्ली:- बालू माफियाओं पर सख्ती के कारण कई माफिया बालू को सड़क के किनारे ही फेंक कर भाग गए। घटना बीते रात की है। जानकारी के मुताबिक मनाही के बाद भी बालू माफिया बालू की ढुलाई कर रहे थे। सिल्ली पुलिस ने जब इनका पीछा किया तो कई बालू ले जा रहे हाइवा सड़क पर ही बालू फेंक कर भाग गए। रांची पुरुलिया मार्ग पर मिजरा, कोचाजारा, सिल्ली समेत कई जगहों पर कई हाइवा चालक ने बालू फेंक दिया। सबेरे ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी मिली तो बालू को घर ले जाने की होड़ लग गई। लोग बालू को घर ले जाने लगे। इसी बीच कई लोग टेक्टर पर भी लाद कर बालू लेते गए। सिल्ली थाना प्रभारी लाल जी ने बताया कि बालू माफियाओं के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी। किसी भी परिस्थिति में बालू की अवैध ढुलाई नहीं होगी।