खूंटी में 3 नक्सली गिरफ्तार, 13 साल पुराने केस में थी पुलिस को तलाश
इन तीनों पर वर्ष 2012 में आयुबहातू गांव के करम सिंह नाग उर्फ करम सिंह मुंडा की हत्या करने का आरोप है। करम सिंह मुंडा नक्सलियों का विरोध करते थे। पीएलएफआई के कमांडर लाका पाहन के आदेश पर तीनों नक्सली 25 मई 2012 की रात करम सिंह मुंडा को उनके घर से निकालकर जंगल में ले गए थे। वहां जनअदालत लगाकर उनकी लाठियों से बेरहमी से पिटाई की गई। इसके बाद पत्थर से कुचलकर गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कांड संख्या 30/12 में आईपीसी की धारा 302, 201, 34 एवं 17 सीएलए के तहत मामला दर्ज किया गया था। कोर्ट ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया था। वारदात के बाद तीनों नक्सली खूंटी के बाहर छिपकर रह रहे थे।
- Advertisement -