राजेश कुमार साव
बालूमाथ (लातेहार): बालूमाथ शिव मंदिर मारंगलोईया मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में मारंगलोईया बालूमाथ सहित आसपास के गांवों की महिलाओं ने कलश में जल भर कर गांव का भ्रमण करते हुए रामघाट नदी तक पहुंचीं। कलश यात्रा मारंगलोईया शिव मंदिर से शुरू हुई, जहां पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ घाट पूजा की।

इसके बाद कलश यात्रा जिस मार्ग से गुजरी ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा में शामिल कन्याओं व महिलाओं का अभिनंदन किया। कलश यात्रा के आगे आगे गाजे-बाजे के साथ उपाध्यक्ष तथा अन्य जनप्रतिनिधि, शिव भक्त व ग्रामीण चल रहे थे। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले दिन मंगलवार को जहां कलश-यात्रा निकाली गयी। वहीं भव्य अनुष्ठान के साथ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी। मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर गांव में भक्ति का माहौल है।
