---Advertisement---

आज श्री बंशीधर नगर में भजन गायिका शहनाज अख्तर, भजन संध्या में बहेगा भक्ति रस

On: April 4, 2025 2:51 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– रामनवमी के अवसर पर श्रीराम सेना के तत्वाधान में आयोजित होने वाले भजन संध्या कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर 4 अप्रैल को गोसाईबाग मैदान में अपनी मधुर प्रस्तुति देंगी। कार्यक्रम को लेकर पूरे शहर में भक्तिमय माहौल बना हुआ है।

गुरुवार को एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

श्री राम सेना के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। स्टेज, लाइटिंग और साउंड सिस्टम की विशेष व्यवस्था की गई है। पूरा शहर भगवा झंडों और बैनर-पोस्टरों से सजा दिया गया है, जिससे रामनवमी की भव्यता और भी बढ़ गई है। इसके अलावा, कई स्थानों पर तोरण द्वार भी लगाए गए हैं।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा करेंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए श्री राम सेना के अध्यक्ष रजनीकांत माधुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की टीम दिन-रात मेहनत कर रही है। व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम में शामिल होकर भजन संध्या का आनंद उठा सकें।

श्री राम सेना के अध्यक्ष रजनीकांत माधुर ने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होने और इसे सफल बनाने की अपील की है।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोग

पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक,श्री राम सेना अध्यक्ष रजनीकांत माधुर,रूपेश कुमार पप्पू, शिवम कुमार सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।


Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

छठ महापर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं

श्री बंशीधर नगर में उधार पैसे मांगने पर बवाल, महिला समेत 3 लोगों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश, आरोपी फरार

छठ पर्व की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे एसडीपीओ, थाना प्रभारी को दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश