सिल्ली:- सिल्ली मुरी एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर तैयारी जोर-शोर से शुरू हुआ। आगामी 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र को अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। शहर से लेकर गांव तक पूरे प्रखंड में विभिन्न पूजा समितियों द्वारा पूजा पंडाल निर्माण की तैयारी अभी से ही शुरू कर दी गई है। इसके लिए बाहर से आए कारीगर पंडाल निर्माण में दिन रात लगे हुए हैं। प्रखंड के सभी जगहों पर दुर्गा पूजा की मूर्तियों को अंतिम रूप देने के लिए मूर्तिकार दिन रात काम में जुटे हुए हैं। इस पर्व पर क्षेत्र में जगह-जगह पर पुजा समितियों द्वारा पंडाल सजा कर दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर मेला का आयोजन करते हैं। वहीं दुर्गा पुजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है।