Garhwa:- गढ़वा स्टेशन के समीप मदरसा रोड रेलवे फाटक पर साइकिल सवार युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दुर्घटनास्थल पर शरीर के भाग जगह-जगह बिखरे पड़े थे। शरीर के हिस्से लगभग 100 मीटर दूर तक बिखरे हुए थे और साइकिल लगभग 20 मीटर दूर डाउन लाइन से बाहर पड़ी हुई थी।
दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वही दुर्घटना की जानकारी परिजनों को मिली और परिजन दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुके थे। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा सुखवाना वीरेंद्र प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र अरुण प्रसाद के रूप में हुई। जानकारी देते हुए मृतक के चाचा जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि कल 18 अप्रैल को भतीजी यानी मृतक अरुण की बहन का तिलक चढ़ाने नबीनगर जाना था। जिसको लेकर जितेंद्र अपने घर से बाजार की ओर सामान लेने के लिए जा रहा था। इस दौरान दुर्घटना हुई है।
जितेंद्र की बहन का तिलक 18 अप्रैल को और शादी 23 अप्रैल को तय की गई थी। उन्होंने कहा कि सभी परिजन आ रहे हैं और कानूनी प्रक्रिया के तहत शव को उठाया जाएगा। इधर गेट पर मौजूद गेटमैन लक्ष्मण मेहता ने बताया कि अप लाइन से लाइट इंजन 15.08 बजे पार कर रही थी उसी दौरान दुर्घटना हुई है। वहीं दुर्घटना की सूचना स्टेशन मास्टर को दे दी गई है।