महेश्वर साहू के बयान पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन ने जताया विरोध
गढ़वा :-अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन गढ़वा इकाई के अध्यक्ष रविंद्र जायसवाल की अध्यक्षता में शगुन बैंकट हॉल टंडवा में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से गढ़वा जिला के 18 वैश्य समाज के उपजाति के अध्यक्ष पदाधिकारी प्रतिनिधि उपस्थित थे प्रेस कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य कल गढ़वा में महेश्वर साहू जो अपने आप को केंद्रीय अध्यक्ष करते हैं हम सब को नहीं पता है,
लेकिन उनके द्वारा जो बयान दिया गया वह बहुत ही निंदनीय था पहले तो 3 दिन से गढ़वा में आए थे लेकिन हमारे गढ़वा में वैश्य समाज के पुरनचंद जी का प्रतिमा लगा हुआ है पिछड़ा समाज के कर्पूरी ठाकुर का प्रतिमा लगा हुआ है उस पर उन्होंने माल्यार्पण करना उचित नहीं समझा उसके अलावा यहां पर किसी भी वैश्य समाज के अध्यक्ष सचिव को खबर नहीं करते हैं और अपने मन से एक कमेटी का विस्तार करते हैं जो सरासर गलत है निंदनीय है महेश्वर साहू कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किए हैं इसलिए वह भाजपा के विरुद्ध बयान दे रहे हैं!
महासम्मेलन कभी भी कोई पार्टी विशेष का बात नहीं करता है हम लोग समाज हित का काम करते हैं समाज हित का बात करते हैं और वैश्य समाज के अनेकों मेधावी छात्र खेल के क्षेत्र में उत्तीर्ण हुए हैं उच्च शिखर पर पहुंचे हैं तो जिला अध्यक्ष रविंद्र जायसवाल के द्वारा उन्हें सम्मान करने का काम किया गया है!
अभी कुछ दिन पूर्व वैश्य समाज की एक महिला को विशेष समुदाय के द्वारा पीटने का काम किया गया पिछड़ा समाज के एक युवक करण चंद्रवंशी को पीटने का कार्य किया गया लेकिन उसकी खोज खबर महेश्वर साहू के द्वारा लिया नहीं गया सबसे ज़्यादा वैश्विक का दुर्गति इस सरकार में हुआ है ख़ास कर गढ़वा विधानसभा में गढ़वा ज़िला में वैश्य समाज के 18 उपजाति निवास करते हैं!
- Advertisement -