रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर देशभर में ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में विशेष कार्यक्रम और समारोह आयोजित किए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर संदेश साझा करते हुए कहा कि “देश के महान स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा जी को उनकी 150वीं जयंती पर शत-शत नमन। जनजातीय गौरव दिवस के इस पावन अवसर पर पूरा देश मातृभूमि के स्वाभिमान की रक्षा के लिए उनके अतुलनीय योगदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण कर रहा है। विदेशी हुकूमत के अन्याय के खिलाफ उनका संघर्ष और बलिदान हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।“
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जनजातीय संस्कृति से समृद्ध गौरवशाली प्रदेश झारखंड के सभी निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। भगवान बिरसा मुंडा जी की इस धरती का इतिहास साहस, संघर्ष और स्वाभिमान की गाथाओं से भरा हुआ है। आज इस विशेष अवसर पर मैं राज्य के अपने सभी परिवारजनों के साथ ही यहां की प्रगति और समृद्धि की कामना करता हूं।”
देशभर में कार्यक्रम
झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गुजरात, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और देश के कई अन्य राज्यों में आज जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम, सेमिनार, प्रदर्शनी और श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की जा रही हैं।









