अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जवां ब्लॉक के गोधा थाना क्षेत्र स्थित तालिवनगर के प्राथमिक जूनियर हाईस्कूल की सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली 11 वर्षीय छात्रा ने स्कूल के प्रिंसिपल शकील अहमद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा ने बताया कि आरोपी प्रिंसिपल उसे लगातार परेशान करता था, छेड़खानी करता था और धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बना रहा था।
छात्रा ने मां को बताई आपबीती
जानकारी के अनुसार, छात्रा जब स्कूल जाने से मना करने लगी तो मां को शक हुआ। जब उसने बेटी से सख्ती से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आया। बच्ची ने रोते हुए मां को बताया कि स्कूल का प्रिंसिपल उसे डराता-धमकाता है और किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देता है।
लव लेटर में निकाह की बात
छात्रा की मां का आरोप है कि एक बार प्रिंसिपल ने उसकी बिटिया को लव लेटर लिखा था। पत्र में उसने लिखा था कि वह बच्ची को बहुत पसंद करता है, उसे पत्नी की तरह देखता है और उससे निकाह करना चाहता है।
डीएम-एसएसपी से शिकायत, मुकदमा दर्ज
बिटिया की आपबीती सुनने के बाद मां अपनी बेटी को लेकर सीधे डीएम और एसएसपी के पास पहुंची और पूरी शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता देखते हुए आला अधिकारियों ने तत्काल जांच करवाई और पोक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।
गिरफ्तार कर जेल भेजा गया आरोपी प्रिंसिपल
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रिंसिपल शकील अहमद को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया। वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए दीनदयाल हॉस्पिटल भेजा गया है।
बीएसए ने किया निलंबित, सेवाएं होंगी समाप्त
बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) राकेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद आरोपी प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उसकी सेवाएं समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बीएसए ने यह भी कहा कि प्रिंसिपल छात्रा के साथ छेड़छाड़ करता था और निकाह के नाम पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था। यह मामला बेहद गंभीर है और शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि आरोपी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
प्रिंसिपल पर 7वीं की छात्रा से दुष्कर्म और निकाह का दबाव बनाने का आरोप, गिरफ्तार

