---Advertisement---

पंजाब:आईएसआई मॉड्यूल की पंजाब को दहलाने की साजिश,दो आतंकियों से मुठभेड़,गंभीर,भारी मात्रा में हथियार बरामद

On: November 21, 2025 6:48 AM
---Advertisement---

लुधियाना: पाकिस्तानी हैंडलर्स आईएसआई हैंडलर्स के संपर्क में रहने वाले दो आतंकियों ने पंजाब को दहलाने की साजिश रची थी लेकिन समय रहते इन आतंकियों की मुठभेड़ सुरक्षा बलों के साथ हो गई। यह मुठभेड़ जालंधर-पानीपत नेशनल हाईवे पर लाडोवाल टोल प्लाजा के निकट गांव बौंकड़ डोगरा में हुई।पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आइएसआइ आतंकी माड्यूल के दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर ग्रेनेड लेने आए आतंकियों ने पुलिस से घिरने के बाद डीसीपी की गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी। गाड़ी पर चार गोलियां लगी हैं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को तीन और दूसरे को एक गोली लगी। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक की हालत गंभीर है। मौके से 2 चाइना मेड ग्रेनेड, 5 चाइनीज़ पिस्टल और 50 से अधिक कारतूस बरामद हुए हैं। सूत्रों के अनुसार इन आतंकियों ने पाकिस्तान से मिले निर्देश के तहत लुधियाना में सरकारी इमारत और जगराओं में एनआरआइ के घर पर ग्रेनेड फेंकना था। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नही की है। इनका कनेक्शन लारेंस बिश्नोई गैंग के गैंग्स्टर हैरी से है, जिसने मुंबई में अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग की थी।
पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले बस्ती जोधेवाल इलाके से आइएसआइ आतंकी माड्यूल से जुड़े पंजाब के आतंकी शमशेर को गिरफ्तार किया गया था। पाक से मिले निर्देश के तहत शमशेर अमृतसर से दो ग्रेनेड लेकर आया था। इसके बदले उसे चिट्टा (नशा) मिला था। यह ग्रेनेड उसने हरियाणा के अजय और बिहार के अर्श को देने थे लेकिन पुलिस ने इन दोनों को भी काबू कर लिया। वीरवार गिरफ्तार दोनों आतंकी अजय व अर्श से ही ग्रेनेड लेने पहुंचे थे लेकिन इ्न्हें यह नहीं पता था कि ये पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।

आइएसआइ से जुड़ा पाकिस्तान में बैठा हैंडलर जस्सा इन्हें वर्चुअल नंबर के जरिये निर्देश दे रहा था। हर व्यक्ति को अलग-अलग टास्क दिया गया था और इसी चेन के जरिये ग्रेनेड अटैक की साजिश रची जा रही थी। मुठेभड़ में घायल आतंकियों को ही आगे ग्रेनेड हमले का टारगेट मिला था। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पकड़े गए माड्यूल को एक तय स्थान पर फेंककर हमला कर बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाने का निर्देश था ताकि प्रदेश में दहशत फैलाई जा सके।
सूत्र बताते हैं कि आतंकी शमशेर पिछले छह महीने से अपनी बहन के घर लुधियाना में रह रहा था। उसका संपर्क पाकिस्तान में बैठे आइएसआइ हैंडलर से हुआ था। उसने उसे कहा था कि वह अमृतसर से ग्रेनेड उठाकर लेकर आए और फिर उसकी बताई हुई लोकेशन पर लाकर रख दे। इसके बदले में उसे नशा और पैसे मिलेंगे।

शमशेर खुद नशा करता है, इसलिए वह ग्रेनेड लेने के तीन बार अमृतसर गया था, लेकिन उसे ग्रेनेड नहीं मिले। करीब एक हफ्ता पहले उसे अमृतसर में बार्डर एरिया के नजदीक से आइएसआइ की तरफ से भेजे गए ग्रेनेड मिल गए। इसे लेकर वह लुधियाना आ गया था। यहां आने के बाद उसे कहा गया था कि दो युवक उससे ग्रेनेड लेकर जाएंगे।

इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने सारे राज उगल दिए। फिर पुलिस ने अजय और अर्श को भी गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों ने आगे मुठभेड़ में घायल आतंकियों को ग्रेनेड देने थे। इस मामले में पुलिस को आतंकी शमशेर से दो ग्रेनेड, अजय और अर्श से तीन पिस्टल, कारतूस व मुठभेड़ में जख्मी दोनों आरोपितों से दो पिस्टल और कारतूसर बरामद किए हैं, लेकिन अभी सारी बरामदगी एक साथ दिखाई है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now