ख़बर को शेयर करें।

पंजाब: अमृतसर में सनसनी खेज ट्रिपल मर्डर से हड़कंप मच गया है। एक नशेड़ी युवक ने अपने मां भाभी और ढाई साल के भतीजे को दातर से कटकर जघन्य हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया है। मर्डर करने के बाद आरोपी ने खुद थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। पुलिस हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।

बताया जा रहा है कि युवक आरोपी नशे का आदी है। परिवार द्वारा उसे ऐसा करने से रोका जाता था। जिसके चलते उसने मां, भाभी और ढाई साल के भतीजे का कत्ल कर दिया। आरोपी की पहचान 35 साल के अमृतपाल सिंह निवासी कंदोवालिया कस्बा अजनाला के रूप में हुई है। मृतकों की पहचान मां मनबीर कौर, भाभी अवनीत कौर और भतीजे समर्थ के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने रात के समय सोते हुए मां, भाभी और भतीजे को दातर से काट दिया। जिसके बाद पुलिस स्टेशन पहुंच गया और खुद को सरेंडर कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *