---Advertisement---

रांची: अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटी पूर्णिमा लिंडा का हुआ जोरदार स्वागत

On: October 23, 2025 4:21 PM
---Advertisement---

रांची: चीन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटी झारखंड के कांके की बेटी पूर्णिमा लिंडा का गुरुवार को जोरदार स्वागत किया गया। कांके विधायक सुरेश बैठा ने लक्ष्मण चौक के पास पूर्णिमा लिंडा को सम्मानित किया। इस अवसर पर कांके कांग्रेस कमेटी की ओर से भी उनका अभिनंदन किया गया।


विधायक सुरेश बैठा ने कहा कि पूर्णिमा लिंडा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक जीतकर न केवल कांके, बल्कि पूरे झारखंड का नाम रोशन किया है। उन्होंने घोषणा की कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर पूर्णिमा लिंडा के सम्मान में सरकारी नौकरी देने की मांग करेंगे।

विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर नहीं मिल पाता। उन्होंने बताया कि कांके विधानसभा क्षेत्र में खिलाड़ियों के विकास के लिए तीन नए स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा है। इनमें से एक स्टेडियम ऊपर कोनकी में प्रस्तावित है, जो वन विभाग से एनओसी लंबित होने के कारण रुका हुआ है, जबकि दो स्टेडियमों का निर्माण जल्द शुरू होगा।

सुरेश बैठा ने यह भी घोषणा की कि हर वर्ष 26 जनवरी को क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम में पूर्णिमा लिंडा की माता मंजू कश्यप, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजर खान, वरिष्ठ नेता मदन महतो, महेश कुमार मनीष, मनीष महतो, अरविंद राम, प्रशांत बैठा, रामदेव सिंह, रीता चौधरी सहित दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now