---Advertisement---

बंशीधर महोत्सव की गरिमा को दाग, कलाकारों को परोसी गई शराब और मांस, प्रशासन पर उठे सवाल

On: March 21, 2025 11:26 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):–  विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक श्री राधा कृष्ण बंशीधर मंदिर को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने और नगर की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विरासत को संरक्षित करने के उद्देश्य से आयोजित दो दिवसीय राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव 2025 इस बार अमर्यादित गतिविधियों और प्रशासनिक लापरवाही का शिकार हो गया।

ताजा मामला सर्किट हाउस में महोत्सव में भाग लेने आए कलाकारों को शराब और मांस परोसे जाने का सामने आया है। इस घटना ने धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन की गरिमा को ठेस पहुंचाई है, जिससे प्रशासन की कड़ी आलोचना हो रही है।

आस्था पर आघात, उद्देश्य से भटका महोत्सव

श्री बंशीधर महोत्सव नगर की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। लेकिन इस बार यह आयोजन अपने उद्देश्यों से भटक गया और धार्मिक आयोजन की मर्यादा को तार-तार कर दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक, सर्किट हाउस में कलाकारों को मांसाहारी भोजन और शराब परोसी गई, जिससे न सिर्फ महोत्सव की गरिमा को धूमिल किया गया, बल्कि श्रद्धालुओं की भावनाओं को भी ठेस पहुंची।

प्रशासन की लापरवाही उजागर, जनता में आक्रोश

महोत्सव में इस तरह की अमर्यादित घटनाओं ने प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग पूछ रहे हैं कि क्या आध्यात्मिक और धार्मिक आयोजन में इस तरह की गतिविधियां जायज हैं?

लोगों का कहना है कि जहां एक ओर महोत्सव के जरिए नगर की आध्यात्मिक पहचान को विश्व पटल पर ले जाने की बात की जा रही है, वहीं दूसरी ओर ऐसी घटनाएं उसकी छवि को धूमिल कर रही हैं।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें