बंशीधर महोत्सव की गरिमा को दाग, कलाकारों को परोसी गई शराब और मांस, प्रशासन पर उठे सवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक श्री राधा कृष्ण बंशीधर मंदिर को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने और नगर की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विरासत को संरक्षित करने के उद्देश्य से आयोजित दो दिवसीय राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव 2025 इस बार अमर्यादित गतिविधियों और प्रशासनिक लापरवाही का शिकार हो गया।
सूत्रों के मुताबिक, सर्किट हाउस में कलाकारों को मांसाहारी भोजन और शराब परोसी गई, जिससे न सिर्फ महोत्सव की गरिमा को धूमिल किया गया, बल्कि श्रद्धालुओं की भावनाओं को भी ठेस पहुंची।
- Advertisement -