गढ़वा: सदर अस्पताल परिसर में स्थित प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल भवन एक बार फिर चोरों के निशाने पर आ गया है। इस बार चोरों ने अस्पताल से लाखों रुपये के उपकरण और सामग्री चुरा ली है। चोरी की यह वारदात स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। इस संबंध में गढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
सुनसान अस्पताल बना चोरों का निशाना
जानकारी के अनुसार, कोविड काल में संक्रमित मरीजों को आइसोलेट करने के उद्देश्य से करोड़ों की लागत से 50 बेड वाला यह भवन तैयार किया गया था। हालांकि, निर्माण पूर्ण होने के बाद भी अब तक इस अस्पताल में इलाज की शुरुआत नहीं हो सकी थी। इसका लाभ चोरों ने उठाया और सुनसान पड़े भवन से ऑक्सीजन पाइप, वायरिंग की तारें, पंखे सहित कई महत्वपूर्ण उपकरण चोरी कर लिए।
किसी को भनक तक नहीं लगी, कर्मचारियों ने सफाई के दौरान देखा
चोरी की यह वारदात पूरी तरह योजनाबद्ध प्रतीत हो रही है, क्योंकि अस्पताल स्टाफ को इसकी जानकारी तब मिली जब वे हाल ही में भवन की सफाई और निरीक्षण के लिए पहुंचे। अंदर जाकर देखा गया तो भवन से आवश्यक उपकरण गायब थे, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह चोरी एक दिन में नहीं, बल्कि धीरे-धीरे और पूरी तैयारी के साथ की गई है।
पहले भी हो चुकी हैं चोरी की घटनाएं
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इससे पहले भी अस्पताल परिसर में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बावजूद सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया, जिससे चोरों का मनोबल लगातार बढ़ता रहा।
जांच में जुटी पुलिस, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और चोरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। लेकिन यह घटना न केवल सरकारी संपत्ति की बर्बादी को दर्शाती है, बल्कि प्रशासन की लापरवाही और असंवेदनशीलता की पोल भी खोलती है।