सिल्ली :- संत माईकल +2 स्कूल, मूरी में कक्षा सातवीं से कक्षा ग्यारहवी तक के बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चो ने बहुत उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर भाग लिए। विद्यार्थियों को चार समुह में बाँटा गया जैसे डॉ. बी. आर. अंबेडकर ग्रुप, डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ग्रुप , स्वामी विवेकानंद ग्रुप एवम् भगत सिंह ग्रुप । प्रत्येक ग्रुप में छः छः विद्यार्थी भाग लिए। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विषयो जैसे मैथोलॉजी , करेंट अफेयर्स, साइंस एंड टेक्नोलॉजी,गेम एंड स्पोर्ट्स एवम् रैपिड फायर से प्रश्न पूछे गए। सभी प्रतिभागियों के बीच काफी उत्साह का माहोल था एवम् सभी ने शत प्रतिशत प्रश्नों के उत्तर देने की कौशिश किए। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली का गठन किया गया था। जिसमे शिक्षिका मनीषा सिंह, संयुक्ता सिंह देव , शिक्षक विमल साहु, रमेश गौराई, सुशील कुमार एवम् वि वेंकट राव उपस्थित थे। मौके पर विद्यालय के निदेशक श्री राकेश कुमार ने कहा की इस तरह के प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में सर्वांगीण विकास होते हैं तथा आगे भविष्य में होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में अपने आप को तैयार कर सकते हैं। प्राचार्य श्री सी. एल. प्रजापति ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए इस प्रतियोगिता के महत्व बताए और कहा की क्विज प्रतियोगिता विद्यार्थियों के ज्ञान का अनौपचारिक मूल्यांकन होता है और इसमें सभी को भाग लेना चाहिए।इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवम् शिक्षकाएं नेहा प्रतिमा ,सपना दत्ता,सोमांसी तिवारी, हनी कश्यप, अभिरुप दत्ता, शंकर महतो, ममता गौश्वामी , मंजू कुमारी, वाहिद अली, शेखर कुमार, किशोर कुमार एवम् सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
संत माईकल +2 स्कूल मूरी में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

गुड फ्राइडे पर बरडीह क्रुस टोंगरी में आस्था से भरा क्रुस रास्ता धार्मिक कार्यक्रम
01:35

पालकोट के सोहर साहु सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शारीरिक योग और बालसभा का आयोजन
01:12

रांची में पहली बार भारतीय वायुसेना का एयर शो
00:54

बिशुनपुर प्रखंड के बड़का दोहर आंगनबाड़ी केंद्र में नहीं होती बच्चों की पढ़ाई
01:53

विकास माली के होटल विकास इन में हुआ जानलेवा हमला, पत्नी सहित कई घायल
01:07

बंगाल में हिंदू लक्षित हिंसा एवं राज्य सरकार की अकर्मन्यता पर राष्ट्रव्यापी आक्रोश प्रदर्शन
01:42

मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत वितरित पशुओं की हुई स्थल जांच, सभी लाभुक संतोषजनक पाए गए
00:57

सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की हुई मौत, दो अन्य दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल
01:49

गुमला में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का चौथा चरण सम्पन्न, 48 शिकायतों का त्वरित निष्पादन
01:51

गुमला में दो दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन
01:16
- Advertisement -