रांची :- राजधानी के जेल चौक स्थित भगवान बिरसा मुण्डा स्मृति उद्यान सह संग्रहालय में झारखंड आदिवासी महोत्सव-2023 की तैयारी भव्य तरीके से चल रही है। विश्व आदिवासी दिवस (09 अगस्त) पर आयोजित किए जाने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का आज दिनांक 03 अगस्त 2023 को श्री राजीव अरुण एक्का, प्रधान सचिव कल्याण विभाग झारखंड सरकार जायजा लेने पहुंचे।
प्रधान सचिव श्री राजीव अरुण एक्का ने झारखंड आदिवासी महोत्सव की तैयारी को लेकर पूरे कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। मुख्य कार्यक्रम स्थल, प्रदर्शनी, फूड कोर्ट, सेमिनार, पार्किंग, वीआईपी लाउंज, लाइट एंड साउंड शो तथा फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित स्थल, प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था आदि के लिए की जारी रही तैयारियों का जायजा लेते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारी एवं इवेंट मैनेजमेंट टीम आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस वर्ष झारखंड आदिवासी महोत्सव और भी भव्य तरीके से मनाने की तैयारी है, कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए बिरसा मुण्डा स्मृति उद्यान से प्रचार रथ भी रवाना किया गया। इसके माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कार्यक्रम की जानकारी देने के साथ-साथ महोत्सव में उपस्थित होने का आग्रह भी किया जायेगा।
इस दौरान उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा, अपर सचिव, आदिवासी कल्याण श्री अजय नाथ झा, टीआरआई निदेशक श्री रणेन्द्र कुमार, निदेशक आईटीडीए श्री सुधीर बाड़ा, जिला कल्याण पदाधिकारी, श्रीमती संगीता शरण, खूंटी डीपीआरओ श्री सैयद राशिद अख्तर, डीपीआरओ रांची डॉक्टर प्रभात शंकर, इवेंट मैनेजमेंट टीम के सदस्य एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।