राममनोहर लोहिया की मनाई गई 56 वीं पुण्यतिथि, बोले – राज्य व समाज के विकास के लिए लोहिया के विचारों को अपनाना होगा : राजाराम

Estimated read time 1 min read
Spread the love

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– डॉ राम मनोहर लोहिया चेतना मंच के तत्वाधान में भवनाथपुर मोड़ स्थित डॉ राममनोहर लोहिया के प्रतिमा के निकट लोहिया जी की 56 वीं पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ राममनोहर लोहिया के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आवाह्न किया। इस दौरान डॉ राम मनोहर लोहिया अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा,लेहिया जी का नाम रहेगा आदि के नारे लगा रहे थे। कार्यक्रम का उदघाटन अधिवक्ता सह भाजपा पलामू के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवनाथ अग्रवाल ने किया।

वही पुण्यतिथि समारोह को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पुस्तकालय सलाहकार समिति संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य डॉ राजाराम महतो ने कहा कि डॉ राममनोहर लोहिया के विचारों से ही परिवर्तन होगा उन्होंने कहा कि देश,राज्य व समाज के विकास के लिये डॉ लोहिया के विचारों को अपनाना होगा।

उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते है कि डॉ लोहिया के जीवनी पर आधारित किताब बने तथा उनकी जीवनी को डिग्री तक कि कक्षाओं में पढ़ाई जाये उन्होंने कहा कि आज तक डॉ लोहिया को भारत रत्न से सम्मानित नही किया गया है,उन्होंने सरकार से उन्हें भारत रत्न देने की मांग किया उन्होंने कहा कि पूर्वमंत्री रामचन्द्र केशरी एक सच्चे समाजवादी नेता हैं, जिन्होंने डॉ राममनोहर लोहिया की आदमकद प्रतिमा लगवाया।

इनके सोच व विचार समाजवादी है कि इन्होंने डॉ राममनोहर लोहिया के विचारों को गांव,गांव तक पहुंचाने का काम किया है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस कार्य के लिये इन्हें सम्मानित करे।डॉ राममनोहर लोहिया चेतना मंच के सचिव विजय कुमार केशरी ने कहा कि डॉ लोहिया कट्टर सिद्धान्तवादी, जुल्म,अत्याचार के घोर विरोधी,चिंतक,लेखक व समाजवादी क्रांतिकारी नेता थे उन्होंने कहा कि 57 वर्ष के उम्र में ही वे पूरी दुनिया देख चुके थे उन्होंने कहा कि आज उनके बताये मार्ग पर देश दुनिया अनुकरण कर रही है आज केंद्र सरकार की एक एक योजनाएं डॉ लोहिया के सोच के अनुरूप है।

उन्होंने लोगो से उनके विचारों को अपनाने की अपील किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रामचन्द्र केशरी ने कहा कि डॉ लोहिया स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के साथ साथ समाजवादी विचारधारा के वाहक थे।उनके सिद्धात और आदर्श पर चलने से आज लोगों के अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने भारत छोड़ो आदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।9 अगस्त 1942 को जब गाँधी जी और अन्य काग्रेसी नेता गिरफ्तार कर लिए गये थे तब लोहिया भूमिगत रहकर भारत छोड़ो आदोलन को पूरे देश में फैलाया था। डॉ लोहिया ने कहा था कि बदलाव के लिए जिन्दा कौमें पाँच साल इन्तजार नहीं करती है।

उन्होंने किसानों के समस्या का समाधान के लिए हिन्द किसान पंचायत की स्थापना की थी। पूर्व मंत्री ने कहा कि लोहिया के बताए रास्ते पर चलकर ही समता मूलक समाज की स्थापना की जा सकती है तभी विकसित देश का निर्माण संभव है।उन्होंने कहा कि लोहिया जी ने कहा था कि सड़क जब सुनी हो जाए तो संसद आवारा हो जाएगी। डॉ राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये उनके बताये मार्गो पर चलने की मैं व्यक्तिगत रूप से शपथ लेता हूँ।

डॉ राममनोहर लोहिया चेतना मंच के अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये धन्यवाद दिया समारोह को शिवधारी राम, कन्हैया चौबे,माणिक राम,सूरज कुमार गुप्ता,मथुरा राम, सहित अन्य ने सम्बोधित किया।

पुण्यतिथि समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता शारदा महेश प्रताप देव, कार्यपालक पदाधिकारी अमरेश चौधरी, विजय कुमार केशरी, मानिक राम, रवि प्रकाश उर्फ बबलू, नसीर अंसारी, धीरज जायसवाल, मूंगा साह, कृष्णा विश्वकर्मा, सलीम अंसारी, सीताराम जायसवाल, सोबराती खान, नंदकिशोर प्रसाद, उमाशंकर प्रसाद, कमलेश कुमार, जयदुन राम, इस्माईल अंसारी, दीपक ठाकुर, मुन्ना प्रसाद, अरुण कुमार, सुनील कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.समारोह का संचालन मो नईम खलीफा ने किया।