---Advertisement---

रांची: एक पेड़ मां के नाम 2.0 पहल के तहत लगाए गए 30 फलदार पौधे

On: September 27, 2025 10:28 PM
---Advertisement---

रांची: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने सतर्कता जागरूकता अभियान–2025 के अंतर्गत 27 सितंबर 2025 को सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान, गांधीनगर, रांची में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम कंपनी की प्रमुख हरित पहल “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” के तहत आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में श्री निलेंदु कुमार सिंह, निदेशक सह प्रबंध निदेशक (सीसीएल), श्री पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (वित्त), श्री हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (मानव संसाधन), श्री चंद्र शेखर तिवारी, निदेशक (तकनीकी/संचालन), तथा श्री पंकज कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी ने संयुक्त रूप से पौधारोपण किया और हरित पर्यावरण की दिशा में संकल्प दोहराया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सीसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों, महिला सफाई कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों ने भी सक्रिय भागीदारी की।

“एक पेड़ माँ के नाम 2.0” पहल के तहत आज कुल 30 फलदार पौधे लगाए गए। यह पहल पर्यावरण संरक्षण, सतत विकास और भविष्य की पीढ़ियों के लिए हरित विरासत को समर्पित है।

उल्लेखनीय है कि सीसीएल का सतर्कता जागरूकता अभियान–2025, 18 अगस्त से 17 नवंबर 2025 तक चल रहा है। इसके अंतर्गत विभिन्न जागरूकता गतिविधियाँ, संगोष्ठियाँ और सामुदायिक कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now