---Advertisement---

रांची: ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते 5 युवक गिरफ्तार, 15.19 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद

On: September 8, 2024 5:09 AM
---Advertisement---

रांची: सुखदेव नगर थाना की पुलिस ने ब्राउन शुगर की खरीद- बिक्री करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में हिमांशु यादव उर्फ लालु यादव, आर्यन कुमार सिंह और गौतम कुमार यादव , हर्ष कुमार उर्फ पल्लु एवं शैलेश कुमार उर्फ गांधी शामिल है। इनके पास से पुलिस ने 15.19 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है।

एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली कि सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के सेन्ट्रल बैंक गली में नशा का खरीद-बिक्री किया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध करते हुए चार अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त हर्ष कुमार उर्फ पल्लु का अपराधिक इतिहास रहा है। इसके खिलाफ अगल-अगल थानों में केस दर्ज हैं और कई मामले में जेल जा चुका है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now