---Advertisement---

रांची: 8 यात्रियों का जत्था तीर्थयात्रा के लिए पाकिस्तान रवाना

On: December 16, 2024 5:00 PM
---Advertisement---

रांची: नि:शुल्क चिकित्सा उपकरण बैंक कैलाश की करूणा राँची के संस्थापक कैलाशी अरविन्द सिंह कौशल के नेतृत्व में 8 यात्रियों का जत्था पाकिस्तान रवाना हुआ। पूरे भारत वर्ष से 120 दर्शनार्थी को वीजा मिला है, उसका नेतृत्व श्री शिव शक्ति परिवार टाटानगर के श्री विजय शर्मा एवं श्री रणवीर मणी जी कर रहें हैं।

जत्था अमृतसर होते हुए 19 दिसंबर को अटारी वॉडर से पाकिस्तान जाएगा। जत्था चकवाल स्थित अमरकुण्ड में स्नान एवं श्री कटासराज जी को पवित्र सरोवर एवं नदियों के जल से अभिषेक करेंगे, श्री रामचन्द्र जी के सुपुत्र महाराज लव जी की प्रयाण स्थल पर श्रद्धांजलि देंगे, राधा कृष्ण मंदिर, बाल्मीकि मंदिर दर्शन कर 25 दिसंबर को भारत वापसी करेगा।

राॅंची के जत्थे का नेतृत्व करनेवाले कैलाशी अरविन्द सिंह कौशल के साथ महंत केशव दास त्यागी, सत्येन्द्र रजक, राजेश कुमार, अशोक कुमार सिंह, ज्योतिरींद्र नाथ दास, शिवानी रानी दास सहित राँची से 8 शिव भक्त शामिल हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now