---Advertisement---

रांची: अनियंत्रित होकर धुर्वा डैम में गिरी कार, 3 पुलिसकर्मियों के शव और हथियार बरामद

On: November 15, 2025 9:39 AM
---Advertisement---

रांची: राजधानी रांची में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित धुर्वा डैम में शनिवार सुबह पुलिस ने एक क्षतिग्रस्त कार से तीन पुलिसकर्मियों के शव बरामद किए हैं। मृतकों की पहचान जमशेदपुर के प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज (PDJ) के दो बॉडीगार्ड उपेंद्र कुमार सिंह और रॉबिन कुजूर, तथा सरकारी चालक सतेंद्र सिंह के रूप में की गई है।

घटनास्थल से पुलिस ने दो सरकारी हथियार और एक दुर्घटनाग्रस्त स्विफ्ट कार भी बरामद की है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि देर रात वाहन अनियंत्रित होकर सीधे डैम में जा गिरा, जिससे कार में सवार तीनों की मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा?

स्थानीय लोगों के अनुसार, रात करीब 11 बजे के आसपास एक कार तेज रफ्तार में डैम की ओर बढ़ती दिखाई दी। अचानक वाहन बैरियर पार करता हुआ सीधे पानी में जा गिरा।

सूचना मिलते ही धुर्वा और नगड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लगभग दो से तीन घंटे की कोशिश के बाद स्थानीय गोताखोरों, ग्रामीणों और पुलिस की मदद से कार को डैम से बाहर निकाला गया। उसी में से तीनों के शव और दो हथियार बरामद हुए।

चौथे व्यक्ति की तलाश जारी

हादसे के बाद पुलिस को संदेह है कि कार में एक चौथा व्यक्ति भी मौजूद हो सकता है। इस संभावना के मद्देनज़र डैम में बड़े पैमाने पर खोज अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय गोताखोरों के साथ SDRF की टीम भी पानी में तलाश कर रही है। अभी तक चौथे व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिला है।

कहां से आए थे पुलिसकर्मी?

जांच से पता चला है कि तीनों पुलिसकर्मी शुक्रवार रात धुर्वा स्थित ज्यूडिशल एकेडमी से स्विफ्ट कार पर निकले थे। उसी दौरान किसी कारणवश कार धुर्वा डैम क्षेत्र में पहुंची और हादसा हो गया।

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे रात में किस कारण ज्यूडिशल एकेडमी से डैम क्षेत्र की ओर आए और कार अचानक डैम के अंदर कैसे घुसी? इन सवालों के जवाब के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज भी खंगाल रही है।

पोस्टमार्टम को भेजे गए शव

तीनों शवों को रात में ही डैम से निकालकर रिम्स भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हादसे के वास्तविक कारणों की पुष्टि की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now