---Advertisement---

रांची: सीसीएल ने 82 सेवानिवृत्त कर्मियों को दी भावभीनी विदाई

On: September 29, 2025 6:24 PM
---Advertisement---

रांची: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) मुख्यालय में आज एक भव्य “सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सितंबर 2025 में मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले 6 कर्मियों को भावपूर्ण विदाई दी गई। साथ ही सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से सेवानिवृत्त होने वाले साथियों को भी उनके-अपने क्षेत्रों में ससम्मान विदाई दी गई। कुल मिलाकर आज 82 कर्मियों को गरिमापूर्ण तरीके से विदाई प्रदान की गई।

कार्यक्रम के दौरान एक शॉर्ट फिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिसमें सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपने अनुभव साझा किए।

मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के नाम इस प्रकार हैं –

श्री चन्द्र शेखर सिंह, महाप्रबंधक (उत्खनन), उत्खनन विभाग

श्री सुनील कुमार रॉय, महाप्रबंधक (खनन), योजना एवं परियोजना विभाग

श्रीमती अनुराधा प्रियदर्शिनी, महाप्रबंधक (ई एंड एम), प्रणाली विभाग

श्री ज़फ़र इमाम अंसारी, सहायक अभियंता (ई एंड एम), एनआईएमसी विभाग

श्री दुर्गेश चन्द्र शर्मा, सहायक अभियंता (ई एंड एम), ई एंड एम विभाग

श्री आनंद प्रकाश बाल्मीकी, प्यून, पीआरडी विभाग


इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक (मानव संसाधन) श्री हर्ष नाथ मिश्र उपस्थित रहे। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “सीसीएल परिवार के लिए यह गर्व का क्षण है कि हमारे 82 साथियों ने अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और ईमानदारी से कंपनी को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। हम उनके अनुपम योगदान के लिए हृदय से आभार प्रकट करते हैं और जीवन के इस नए अध्याय के लिए उन्हें अच्छे स्वास्थ्य तथा सुखद भविष्य की शुभकामनाएँ देते हैं।”

समारोह में विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, अधिकारीगण, कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी सेवानिवृत्तजनों को शॉल, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति-चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now