झारखंड वार्ता न्यूज
रांची:- उप विकास आयुक्त सह नोडल पदाधिकारी SVEEP रांची, श्री दिनेश कुमार यादव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक रांची, श्री चंदन कुमार सिन्हा द्वारा आज सोमवार (8 अप्रैल) को आर्यभट्ट सभागार, राँची कॉलेज, राँची, मोरहाबादी में आसन्न लोकसभा (आम), निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत राँची जिला में लोकसभा निर्वाचन के स्वच्छ एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु व्यय अनुश्रवण प्रबंधन कोषांग के अन्तर्गत उड़न दस्ता (FST) स्थैतिक निगरानी दल (SST), वीडियो निगरानी दल (VST) एवं सहायक व्यय प्रेक्षक (A.E.O.) में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी / कर्मियों एवं वीडियोग्राफर को प्रशिक्षण दिया गया।
FST – उड़नदस्ता दल
इस दल का कार्य मुख्यतः MCC, Call Center, C-vigil तथा SST के माध्यम से प्राप्त शिकायत की जाँच करना है। यह दल 24X7 कार्य करेगा।
◆ राँची लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 27 उड़नदस्ता दल का सृजन किया गया है, जिसमें निर्वाचन कार्य हेतु बनाये गये मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी के अतिरिक्त वीडियोग्राफर भी रहेंगें।
◆ इस दल के द्वारा चुनाव को प्रभावित करने वाले कारकों यथा नगद, शराब, मुफ्त दी जाने वाली सामग्रीयों को जब्त किया जायेगा।
◆ इस दल के द्वारा प्रतिदिन अपने कार्यों से संबंधित कार्य प्रतिवेदन अनुलग्नक B-8 एवं B-9 ‘व्यय अनुवीक्षण कोषांग’ को दिया जायेगा।
इस दल का कार्य मुख्यतः MCC, Call Center, C-vigil तथा SST के माध्यम से प्राप्त शिकायत की जाँच करना है। यह दल 24X7 कार्य करेगा।
◆ राँची लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 27 उड़नदस्ता दल का सृजन किया गया है, जिसमें निर्वाचन कार्य हेतु बनाये गये मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी के अतिरिक्त वीडियोग्राफर भी रहेंगें।
◆ इस दल के द्वारा चुनाव को प्रभावित करने वाले कारकों यथा नगद, शराब, मुफ्त दी जाने वाली सामग्रीयों को जब्त किया जायेगा।
◆ इस दल के द्वारा प्रतिदिन अपने कार्यों से संबंधित कार्य प्रतिवेदन अनुलग्नक B-8 एवं B-9 ‘व्यय अनुवीक्षण कोषांग’ को दिया जायेगा।