रांची: लोकसभा चुनाव में रांची संसदीय सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने क्षत्रिय समाज से चुनाव में समर्थन देने की अपील की है।
सुश्री सहाय बुधवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा दलादली चौक स्थित फोकस बैंक्वेट हॉल में आयोजित बैठक में उपस्थित क्षत्रिय समाज के लोगों से मिलीं और उनसे आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर सुश्री सहाय की मां रेखा सहाय (प्रख्यात टीवी कलाकार) भी साथ थीं। श्रीमती सहाय ने चुनाव में यशस्विनी को समर्थन का आग्रह किया।