ख़बर को शेयर करें।

रांची: सीआरपीएफ के बटालियन संख्या 244 के जवान ने खुद के हथियार AK-47 से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। वह सुबह चार बजे से छह बजे तक ड्यूटी में तैनात था। सुबह 04.05 बजे उसने इस तरह का कदम उठा लिया। यह घटना नगड़ी थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित सेंबो स्थित सीआरपीएफ कैंप में गुरुवार सुबह घटी। मृतक जवान का नाम राहुल कुमार मलिक था। वह मूल रूप से बोकारो जिला के पिंड्राजोरा थाने के घटियाली गांव का रहने वाला था। हालांकि जवान ने किस वजह से आत्महत्या जैसा कदम उठाया यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

झारखंड में बीते एक साल में पुलिस, अर्धसैनिक बल और सेना के 12 से अधिक जवानों ने आत्महत्या की है। जवान राज्य पुलिस, अर्धसैनिक बल और सेना से संबंध रखते हैं। पूर्व की घटनाओं की जांच रिपोर्ट बताती है कि जवानों की आत्महत्या के पीछे की वजह वर्क प्रेशर, निजी जीवन की परेशानियां, ड्यूटी पर तनाव, ओवरटाइम और छुट्टी ना मिलना है।