---Advertisement---

रांची: डीसी ने समाहरणालय का किया औचक निरीक्षण, कई कर्मियों को शोकॉज

On: June 17, 2025 4:22 PM
---Advertisement---

रांची: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने आज समाहरणालय ब्लॉक-A स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में कई विभागीय कर्मचारियों की उपस्थिति, कार्यस्थल की स्वच्छता और दफ्तर की व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई।

निरीक्षण के दौरान जिला कल्याण शाखा में दो कर्मचारी नलिता कुमारी महतो और विकास जायसवाल ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, मुख्य लिपिक दिलीप कुमार को पहचान पत्र न पहनने और क्लर्क दिनेश कुमार पासवान को टेबल पर नेम प्लेट नहीं लगाने पर नोटिस भेजने के आदेश दिए गए।

उपायुक्त ने जिला भू-अर्जन कार्यालय में निरीक्षण के दौरान कार्यालय की उपस्थिति पंजिका और व्यवस्था की जांच की। कंप्यूटर ऑपरेटर आदर्श कुमार सिंह को पहचान पत्र न पहनने पर जवाब तलब किया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को स्वच्छता बनाए रखने, समय पर कार्यालय आने, और नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में पारदर्शिता और जवाबदेही अनिवार्य होनी चाहिए।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने अपर जिला दंडाधिकारी कार्यालय की व्यवस्था और साफ-सफाई की विशेष सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कार्यालय अन्य विभागों के लिए उदाहरण बन सकता है। इस दौरान राजेश्वर नाथ आलोक ने कार्यालय की कार्यप्रणाली पर विस्तृत जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय भी पहुंचे, जहां उन्होंने उपस्थिति, नेम प्लेट और पहचान पत्र जैसे बुनियादी नियमों की जांच की। श्री बादल राज को उचित दिशा-निर्देश दिए गए।

डीसी ने स्पष्ट किया कि देर से आने या बिना सूचना के अनुपस्थित कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। औचक निरीक्षण भविष्य में भी जारी रहेंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: चलती बस में लगी आग, 45 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, बाइक सवार की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: पहले दिन भारत का दबदबा, जीते 5 स्वर्ण समेत 14 पदक

स्पेशल कैंपेन 5.0: डीएवी स्कूल पिपरवार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, सीसीएल ने डस्टबिन बांट कर छात्रों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रांची: सैफ सिनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भव्य आगाज, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

रांची: सीसीएल, बरका-सयाल क्षेत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रांची: अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटी पूर्णिमा लिंडा का हुआ जोरदार स्वागत