राँची :- उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज दिनांक- 24 जुलाई 2023 को जिला कुष्ठ निवारण केंद्र एवं यक्ष्मा केंद, सिविल सर्जन कार्यालय राँची का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन (सदर) श्री डॉ• विनोद कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी राँची, श्री डॉ• शशि भूषण खलखो एवं जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी राँची, श्री ए•आर• मुस्तफी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी राँची, डा• साबरी, डी•आर•सी•एच•ओ• श्री अमिम मांझी और डी•पी•सी• श्री राकेश राम एवं संबंधित सभी अधिकारी/कर्मी मौजूद थे।
उपायुक्त राँची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा सिविल सर्जन कार्यालय के निरीक्षण क्रम लेखा शाखा, आयुष्मान शाखा, पी•सी•पी•एन •डी•टी• शाखा, गंभीर बीमारी सेल, स्थापना शाखा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, दिव्यांग शाखा का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी से विस्तृत जानकारी लेते हुए सभी संबंधित अधिकारी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने गंभीर बीमारी से संबंधित जितने मामलें सिविल सर्जन कार्यालय में आते हैं, उसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए वैसे मरीजों को ससमय लाभ मिल सकें इसपर विशेष ध्यान देने को कहा।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी से राँची जिले में टी•बी• कार्यक्रम के अंतर्गत उपलब्धियां की जानकारी मांगी। जिसपर संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 2682 टी•बी• के मरीजों का दवा चल रहा हैं। टी•बी• के मरीजों को मुफ्त जांच एवं दवाएं दी जा रही हैं, D•B•T• के माध्यम से टी•बी• मरीजों को प्रतिमाह उनके खाता में राशि का भुगतान किया जा रहा हैं। टी•बी• के मरीजों को पोषण आहार सहायता के रूप में फ़ूड बास्केट का वितरण किया जा रहा हैं। जिसपर उपायुक्त, राँची द्वारा संतोष जाहिर करते हुए, संबंधित अधिकारी को टी•बी• मरीजों को फ़ूड बास्केट वितरण हेतु चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स की बैठक बुलाकर फ़ूड बास्केट उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जायेगी। उन्हें सहयोग में आगे आने को कहा जायेगा।
उपायुक्त, राँची सिविल सर्जन कार्यालय स्थित प्रज्ञा केंद का निरीक्षण करते हुए यहां के कार्य को देखते हुए प्रज्ञा केंद्र के संचालक से कहा कि कार्य संबंधित दर का बोर्ड बाहर अनिवार्य रूप से बाहर लगाए ताकि सभी को इसकी जानकारी रहें किस कार्य के लिए कितनी राशि ली जाती हैं।
राहुल कुमार सिन्हा द्वारा ओल्ड एज होम, अनाथालय, कस्तूरबा विद्यालय, बालिका आवासीय विद्यालय आदि में स्वास्थ्य शिविर लगाते हुए सभी बीमारियों की पहचान कर ससमय उपचार करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया। ताकि इसका लाभ उन्हें सीधा तौर पर मिलें। वे सभी इसका लाभ उठा कर अपना स्वास्थ्य अच्छा रख सकें।
उपायुक्त ने राँची शहर अंतर्गत कुष्ठ निवारण कॉलोनी का भ्रमण कर कुष्ठ रोगी की वस्तुस्थिति जानने का निर्देश संबंधित अधिकारी को देते हुए कहा कि इंदिरा नगर, निर्मला, तपोवन कुष्ठ आश्रम का भ्रमण कर वहां जा कर उनकी वस्तुस्थिति की जानकारी ले। अगर वहाँ कुष्ठ रोगी नही हो तो उन्हें सामान्य जीवन जीने के लिए प्रेरणा देते हुए, समाज की मुख्यधारा से जोड़ने को कहा ताकि ये सभी अपने जीवन को बेहतर तरह से निर्वाहन करते हुए समाज के साथ कंधा से कंधा मिला कर चलें, अपने में हीन भावना से ग्रषित ना हो सकें।