---Advertisement---

रांची: डीपीएस स्कूल के विद्यार्थियों ने चार दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया

On: January 6, 2026 11:05 PM
---Advertisement---

रांची: दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची द्वारा विद्यार्थियों के लिए हैदराबाद का एक शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक भ्रमण आयोजित किया गया, जिससे उन्हें कक्षा की सीमाओं से बाहर निकलकर प्रत्यक्ष अनुभवों के माध्यम से सीखने का अनूठा अवसर मिला। कक्षा सातवीं से नवमी एवं ग्यारहवीं के कुल 43 विद्यार्थियों ने इस चार दिवसीय भ्रमण में भाग लिया, जिन्हें पांच शिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। यह सुव्यवस्थित यात्रा शिक्षा, मनोरंजन और सांस्कृतिक अनुभवों का सुंदर समन्वय रही, जिसने विद्यार्थियों में आत्मनिर्भरता, टीमवर्क और जिज्ञासा को बढ़ावा दिया।


यात्रा की शुरुआत रांची से हैदराबाद के लिए उड़ान के साथ हुई। हैदराबाद पहुंचने पर विद्यार्थियों ने होटल में चेक-इन किया, जिसके उपरांत हुसैन सागर झील के किनारे स्थित लुम्बिनी पार्क का भ्रमण किया। शांत वातावरण ने विद्यार्थियों को ताजगी का अनुभव कराया और शहरी परिवेश में हरित स्थलों के महत्व को रेखांकित किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने जी.वी.के. वन मॉल का दौरा किया, जहां उन्होंने आधुनिक वास्तुकला, समकालीन जीवनशैली और सामाजिक स्थलों का अवलोकन करते हुए शहरी विकास की समझ विकसित की। दिन का समापन रात्रिभोज एवं होटल में विश्राम के साथ हुआ।


दूसरे दिन विद्यार्थियों ने हैदराबाद की समृद्ध प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक विरासत का अनुभव किया। नाश्ते के बाद उन्होंने नेहरू प्राणी उद्यान का भ्रमण किया, जहां प्राकृतिक परिवेश में विविध वन्यजीवों को देखकर जैव विविधता, वन्यजीव संरक्षण और पारिस्थितिक संतुलन के प्रति उनकी समझ और भी गहरी हुई। इसके उपरांत विद्यार्थियों ने विश्वविख्यात सालार जंग संग्रहालय का दौरा किया, जहां विश्वभर से संकलित दुर्लभ कलाकृतियां, पांडुलिपियां और मूर्तियां प्रदर्शित हैं। इस भ्रमण ने विद्यार्थियों के इतिहास और वैश्विक संस्कृतियों से संबंधित ज्ञान को समृद्ध किया।


इसके पश्चात विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक चारमीनार का भ्रमण किया और इसकी भव्य स्थापत्य कला एवं ऐतिहासिक महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की। सायंकाल उन्होंने गोलकोंडा किले का दौरा किया, जहां आयोजित ध्वनि एवं प्रकाश (लाइट एंड साउंड) शो ने किले के गौरवशाली अतीत और उन्नत अभियंत्रण कौशल को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। यह दिन भारत की समृद्ध विरासत के प्रति गहरी सराहना के साथ संपन्न हुआ।


तीसरा दिन विश्व प्रसिद्ध रामोजी फिल्म सिटी के पूर्ण दिवसीय भ्रमण के लिए समर्पित रहा, जो विश्व का सबसे बड़ा एकीकृत फिल्म स्टूडियो परिसर है। विद्यार्थियों ने भव्य फिल्म सेट, थीम आधारित उद्यान और लाइव स्टूडियो परिवेश का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने सेट डिज़ाइन, विजुअल इफेक्ट्स और फिल्म निर्माण तकनीकों सहित फिल्म निर्माण की पर्दे के पीछे की प्रक्रियाओं को समझा। इंटरैक्टिव टूर और लाइव शो ने सीखने की प्रक्रिया को रोचक बनाया और रचनात्मक व मीडिया से जुड़े करियर विकल्पों के प्रति विद्यार्थियों की रुचि को प्रोत्साहित किया।


अंतिम दिन विद्यार्थियों ने स्नो वर्ल्ड का आनंद लिया, जहां कृत्रिम बर्फ में विभिन्न रोमांचक गतिविधियों का अनुभव किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों के आपसी संबंध और भी प्रगाढ़ हुए तथा अनेक सुखद स्मृतियां संजोई गईं। इसके पश्चात समूह ने वापसी की उड़ान द्वारा रांची के लिए प्रस्थान किया और यह ज्ञानवर्धक यात्रा अविस्मरणीय अनुभवों के साथ संपन्न हुई।


इस अवसर पर माननीय प्राचार्या डॉ. जया चौहान ने कहा,
‘शैक्षणिक भ्रमण समग्र शिक्षा का एक अभिन्न अंग हैं, क्योंकि ये विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकों और कक्षा की सीमाओं से बाहर निकलकर सीखने का जीवंत अनुभव प्रदान करते हैं। हैदराबाद भ्रमण को इस उद्देश्य से सावधानीपूर्वक नियोजित किया गया था कि विद्यार्थी इतिहास, संस्कृति, वन्यजीवन, रचनात्मकता और आधुनिक शहरी जीवन से परिचित हो सकें। ऐसी यात्राएँ सैद्धांतिक ज्ञान को वास्तविक जीवन के अनुभवों से जोड़ने में सहायक होती हैं तथा आलोचनात्मक सोच, आत्मविश्वास, टीमवर्क और उत्तरदायित्व जैसे महत्वपूर्ण जीवन कौशल विकसित करती हैं। डीपीएस रांची में हमारा प्रयास है कि विद्यार्थी शैक्षणिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक और भावनात्मक रूप से भी सशक्त बनें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now