रांची: राजधानी रांची में सोमवार देर रात चुटिया क्षेत्र की सड़कों पर अफरा-तफरी मच गई, जब तेज रफ्तार में दौड़ रही एक कार ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया और गुस्साई भीड़ ने थाने में जमकर हंगामा भी किया।
नशे में धुत चालक ने मचाई तबाही
स्थानीय लोगों के मुताबिक, कार बहुबाजार की ओर से तेज रफ्तार में चुटिया की ओर आ रही थी। इसी दौरान चुटिया राम मंदिर के पास खड़े चार युवकों को कार चालक ने जोरदार धक्का मार दिया। चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक नशे में था और नियंत्रण खो चुका था।
भागने के चक्कर में फिर मारी टक्कर, स्विगी कर्मी गंभीर रूप से घायल
चार युवकों को टक्कर मारने के बाद जब लोग शोर मचाने लगे, तो चालक कार लेकर भागने लगा। स्थानीय लोग भी उसके पीछे दौड़ पड़े। भगदड़ की स्थिति में कार चालक ने चुटिया पावर हाउस के पास बाइक से जा रहे एक स्विगी डिलीवरी ब्वॉय को भी टक्कर मार दी। स्विगी कर्मी सड़क किनारे जाकर गिरा और उसे गंभीर चोटें आईं।
लोगों ने पीटा चालक, पुलिस ने बचाया
भाग रहे चालक को अंततः महादेव मंडा के पास स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। घटनाओं की श्रृंखला से भड़के लोगों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी और कार को भी नुकसान पहुंचाया। स्थिति की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भीड़ से चालक को किसी तरह बचाकर थाने ले आई। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है।
इलाके में तनाव, कई घायलों का इलाज जारी
घटना में घायल सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। खासकर स्विगी कर्मी की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
इधर, देर रात हुई इस घटना के बाद चुटिया क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोग लगातार सड़कों पर लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चालक के नशे में होने की पुष्टि के लिए मेडिकल जांच भी कराई जा रही है।












