रांची: JBVNL ने बिजली उपभोक्ताओं को दी खास सुविधा, रजिस्टर्ड मोबाइल के व्हाट्सएप पर भेजा जायेगा बिजली बिल
रांची: झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी पहल की शुरू की है. बिजली पाने और जमा करने के लिए परेशान हो उपभोक्ताओं को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल के व्हाट्सएप पर अब बिजली बिल भेजा जाएगा.इस बिल के साथ एक क्यूआर कोड होगा जिसे स्कैन करके उपभोक्ता अपना बिजली बिल जमा कर सकते हैं. फिलहाल इसे रांची सर्किल के 5.80 लाख उपभोक्ताओं के लिए शुरू किया जा रहा है. बिजली विभाग इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सके, इसके लिए जागरूकता अभियान भी शुरू करेगी, जिसके लिए तैयारियां भी शुरू कर ली गई हैं. जेबीवीएनएल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उपभोक्ताओं के पास इस माध्यम से बिल जमा करने के अतिरिक्त पुराने विकल्प भी होंगे.
- Advertisement -