ख़बर को शेयर करें।

रांची: झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी पहल की शुरू की है. बिजली पाने और जमा करने के लिए परेशान हो उपभोक्ताओं को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल के व्हाट्सएप पर अब बिजली बिल भेजा जाएगा.इस बिल के साथ एक क्यूआर कोड होगा जिसे स्कैन करके उपभोक्ता अपना बिजली बिल जमा कर सकते हैं. फिलहाल इसे रांची सर्किल के 5.80 लाख उपभोक्ताओं के लिए शुरू किया जा रहा है. बिजली विभाग इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सके, इसके लिए जागरूकता अभियान भी शुरू करेगी, जिसके लिए तैयारियां भी शुरू कर ली गई हैं. जेबीवीएनएल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उपभोक्ताओं के पास इस माध्यम से बिल जमा करने के अतिरिक्त पुराने विकल्प भी होंगे.

व्हाट्स एप पर बिल पाने के लिए उपभोक्ता को मोबाइल को अपने कंज्यूमर नंबर के साथ लिंक करना होगा. इस प्रक्रिया के लिए अभी शहर के कई जगहों पर कैंप लगाया जा रहा है. वहां जाकर आप अपना मोबाइल नंबर लिंक करा सकते हैं. इसके बाद अपने अकाउंट को व्हाट्सएप नंबर से लिंक करना होगा. उपभोक्ता चाहें तो 9155029417 पर अपना पुराना बिल का फोटो या कंज्यूमर नंबर भेज कर रजिस्टर्ड करा सकते हैं. इसके बाद आपको व्हाट्स एप पर बिल मिलना शुरू हो जाएगा. वहीं जब आपका नंबर लिंक हो जाएगा तब आपको जो बिल मिलेगा उसी में क्यूआर कोड भी होगा. उसे स्कैन करते ही आपका डिटेल मांगा जाएगा उसे भरते ही डिटेल्स आपके मोबाइल स्क्रिन पर रहेगा. यहां आप अपने किसी भी यूपीआई के माध्यम से पैसे दे सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *