रांची: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) पहल के तहत आज, 6 अक्टूबर, 2025 को 2 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स (MMUs) को सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबं।ध निदेशक श्री निलेंदु कुमार सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर निदेशक (वित्त) श्री पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (मानव संसाधन) श्री हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री चंद्र शेखर तिवारी, मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) श्री पंकज कुमार एवं बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे।
इस परियोजना “उपचार आपके द्वार” का उद्देश्य चतरा जिले के कमांड क्षेत्र के 27 गांवों (अम्रपाली क्षेत्र के 20 और मगध क्षेत्र के 7 गांव) में घर-घर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।
दोनों मोबाइल मेडिकल यूनिट्स आधुनिक चिकित्सीय उपकरणों से सुसज्जित हैं, जिनमें एआई आधारित हैंडहेल्ड एक्स-रे मशीन, स्तन कैंसर की जांच हेतु उच्च-रिज़ॉल्यूशन थर्मल सेंसर, टीबी जांच के लिए Trunat मशीन तथा सामान्य दवाएँ शामिल हैं।
इन यूनिट्स का संचालन आर. के. एचआईवी एड्स एंड रिसर्च द्वारा किया जाएगा। प्रत्येक यूनिट में डॉक्टर, नर्स, तकनीशियन एवं कम्युनिटी मोबिलाइज़र की टीम तैनात रहेगी, जो परामर्श, जांच, दवा वितरण के साथ-साथ रोगों की रोकथाम एवं स्वास्थ्य जागरूकता का प्रसार करेगी वह भी लोगों के घर-द्वार पर।
इन मोबाइल मेडिकल यूनिट्स की तैनाती सीसीएल की इस प्रतिबद्धता को दोहराती है कि कंपनी अपने कमांड क्षेत्र के निवासियों को सुलभ, सस्ती और समावेशी स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
रांची: मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ, 27 गांव होंगे लाभान्वित














