दक्षिण पूर्व रेलवे खंड के 12 अफसरों का तबादला, टाटा एआरएम को डी ओ एम फ्लाइट बनाया गया और देखें कौन कहां..!

Estimated read time 0 min read
Spread the love

जमशेदपुर:दक्षिण पूर्व रेल खंड के 12 अफसरों का तबादला कर दिया गया है। इसके साथ ही एक ग्यारह पद नामों को भी बदली किए जाने की खबर है। सभी डिप्टी कॉम स्पेशल जीआरसी को अब डिप्टी कम गुड्स जीआरसी के नाम से जाना जाएगा।

टाटानगर रेलवे क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार को डीओएम फ्लाइट बनाया गया है। जबकि खड़कपुर सीनियर डीसीएम राजेश कुमार को चक्रधरपुर का सीनियर डीएसओ बनाया गया है। चक्रधरपुर के सीनियर डीएम ओमप्रकाश चरण को खड़कपुर का नया सीनियर डीसीएम बनाया गया है खड़कपुर के सीनियर डीएम एसके वर्मा का तबादला कर गुड्स का सीनियर डीएम बनाया गया है।एस के बनर्जी की जगह वे लेंगे। दीप्ति कॉम सेफ्टी अर्जुन मजूमदार को डीपीसी सीएम वहीं डिप्टी कॉम तपन कुमार भट्टाचार्य को डिप्टी कौन गार्डन रीच बनाया गया है। संजय घोष का तबादला सीनियर एरिया मैनेजर शालीमार के पद पर किया गया है सीनियर डीएसओ चक्रधरपुर आलोक कृष्णापुर सीनियर डीओएम कोआर्डिनेशन खड़गपुर बनाया गया है। शिव निवास सामंत को रांची डीएम के पद से हटाकर गार्डन बीच भेजा गया है जो संजय घोष की जगह पदभार संभालेंगे। वहीं सौगत मित्रा को खड़कपुर के डीसीएम के पद से हटाकर एडीजीएम लॉ गार्डन रिच बनाया गया है।