---Advertisement---

रांची: RPF ने अवैध शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

On: September 3, 2024 1:17 PM
---Advertisement---

रांची: RPF ने गुप्त सूचना पर रांची रेलवे स्टेशन से 4 बड़े ट्रॉली बैग एवं एक पिट्ठू बैग में भरा कुल 121 बोतल शराब जब्त किया है। मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ रांची की टीम ने यह कार्रवाई की है। बरामद शराब की कीमत 1.52 लाख रूपये बताई जा रही है। गिरफ्तार लोगों में बिहार के पटना जिला के महुआर निवासी रविशंकर कुमार और भोजपुर जिले के दुलारपुर निवासी मनीष कुमार सिंह का नाम शामिल है।

आरपीएफ के अनुसार, मण्डल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर शराब की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान जारी है। इसी क्रम में बीती रात सूचना मिली कि रांची स्टेशन पर शराब की बोतलों को कुछ लोग ट्रेन से लेकर जानेवाले हैं। सूचना पर रांची पोस्ट के निरीक्षक डी शर्मा अपनी टीम बनाकर रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर तलाशी ली और दोनों आरोपियों को अवैध शराब की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now