---Advertisement---

रांची: सौरभ तिवारी ने क्रिकेट एकेडमी का किया उद्घाटन

On: October 10, 2025 6:19 PM
---Advertisement---

रांची: राजधानी रांची के जयप्रकाश नगर क्रिकेट ग्राउंड (सिनर्जी ग्लोबल हॉस्पिटल, बरियातू के पास) में ‘झारखंड इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट (रांची एकेडमी)’ की शुरुआत हुई। एकेडमी का उद्घाटन पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और जेएससीए के सचिव सौरभ तिवारी ने फीता काटकर किया।

इस मौके पर सौरभ तिवारी ने कहा कि झारखंड में क्रिकेट का कल्चर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसी आधुनिक क्रिकेट एकेडमी से राज्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ी तैयार होंगे, जो आगे चलकर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने बताया कि एकेडमी में खिलाड़ियों के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो किसी भी प्रोफेशनल स्तर के खिलाड़ी के विकास के लिए आवश्यक हैं।

इस अवसर पर झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि क्रिकेट को बढ़ावा देने की दिशा में सुरेश साहू का यह प्रयास सराहनीय है। इससे आने वाले समय में झारखंड के कई युवा खिलाड़ी नई ऊंचाइयों तक पहुंचेंगे।

एकेडमी के निदेशक सुरेश साहू ने बताया कि यहां इंडोर और आउटडोर दोनों तरह की ट्रेनिंग की सुविधा है। 6 से 19 वर्ष आयु वर्ग के लड़के और लड़कियां यहां प्रशिक्षण ले सकते हैं। बल्लेबाजों की प्रैक्टिस के लिए बॉलिंग मशीन और वीडियो एनालिसिस सेशन, जबकि गेंदबाजों के लिए स्पीडोमीटर और तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम की व्यवस्था की गई है।

एकेडमी में प्रोफेशनल कोचिंग, इंटर-एकेडमी टूर्नामेंट, नेट प्रैक्टिस, स्टेट और नेशनल लेवल गाइडेंस जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

कोचिंग स्टाफ में सर्टिफाइड ट्रेनर शुभम नायक, महिला ट्रेनर सोनाली साहू, और अमन शर्मा को शामिल किया गया है। इसके अलावा पूर्व रणजी और आईपीएल खिलाड़ी भी पर्सनल ट्रेनिंग के लिए मौजूद रहेंगे। एकेडमी में एक साथ 250 से 300 खिलाड़ी प्रशिक्षण ले सकते हैं।

कार्यक्रम में निदेशक सुरेश साहू, रणजी खिलाड़ी मोनू कुमार, राजीव, नेपाल महतो, और चंचल भट्टाचार्य समेत कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now