ख़बर को शेयर करें।

रांची: राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में देर रात करीब एक बजे एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार में चल रही एक कार ने पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं इस हादसे में कार सवार सभी चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

मोरहाबादी मैदान में इलेक्शन को लेकर वाहन रखे गए थे। जहां वाहन कोषांग के कर्मी भी मौजूद थे। हादसे को देख वाहन कोषांग के कर्मियों ने मोरहाबादी टीओपी के विकाश को फोन कर मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पीसीआर और एम्बुलेंस से सभी घायलों को आनन फानन में अस्पताल भेजा गया। फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है, घायलों में दो लोगों की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है।

मोरहाबादी मैदान में रात के समय बस ड्राइवर अपनी बसों में सो रहे थे। इसी दौरान हुए हादसे के बाद उनकी नींद खुली। बस चालकों ने बताया कि रात के समय अचानक जोरदार आवाज से उनकी नींद खुल गई। देखने पर मालूम हुआ कि कार ने पेड़ में इतना जोरदार टक्कर मारा था कि पेड़ भी टूट गया।