ख़बर को शेयर करें।

रांची जिले में पदस्थापित चार सब इंस्पेक्टर का एसएसपी किशोर कौशल ने तबादला कर दिया है ꫰ इससे संबंधित अधिसूचना बुधवार देर रात जारी कर दी गई ꫰ इसके मुताबिक, अनगड़ा थाना प्रभारी के पद पर पदस्थापित नवीन कुमार को कांके थाना में पदस्थापित किया गया है ꫰ कांके थाना में पदस्थापित दिलेश्वर कुमार को अनगड़ा थाना प्रभारी बनाया गया है ꫰ दशमफॉल थाना प्रभारी विष्णुकांत को अरगोड़ा थाना में पदस्थापित किया गया है ꫰ अरगोड़ा थाना में पदस्थापित प्रेम प्रकाश को दशमफॉल थाना का प्रभारी बनाया गया है ꫰