---Advertisement---

रांची: JSSC CGL परीक्षा की तिथि बदलने की मांग को लेकर सीएम आवास का घेराव करने निकले छात्र, पुलिस ने रोका

On: August 17, 2024 1:11 PM
---Advertisement---

रांची: जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा 21 और 22 सितंबर को आयोजित होने वाली है और उसी दिन पहले से निर्धारित अन्य परीक्षाओं के कारण छात्र इसे स्थगित कर दूसरी तिथि निर्धारित करने की मांग को लेकर छात्र सीएम आवास घेराव करने निकले। लेकिन पुलिस ने सभी छात्रों को मोरहाबादी मैदान के पास रोक दिया। इसके बाद आंदोलनकारी छात्रों ने मोरहाबादी मैदान के पास बैठ कर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

छात्रों की मांग है कि 21 और 22 सितंबर को जो परीक्षा होने वाली है उसकी तारीख बदली जाए। सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सरकार की मंशा पर ही सवाल उठाया। छात्रों का कहना है कि सरकार की मंशा ही नहीं है कि युवाओं को रोजगार मिले। वर्तमान सरकार चाहती है कि किसी तरह से चुनाव आचार संहिता लग जाए और एक बार फिर परीक्षा के नाम पर छात्रों को झांसा दिया जाए। छात्र विगत कई वर्षों से जेएसएससी के द्वारा परीक्षा नहीं लेने के कारण विरोध कर रहे हैं।

छात्रों का कहना है कि 2019 की वैकेंसी है, उसकी अभी तक परीक्षा नहीं हुई है। हाईकोर्ट के डर से सरकार ने परीक्षा की तिथि निकाला है लेकिन जिस तिथि को परीक्षा लेना है उसी तिथि को पहले से कई अन्य परीक्षाओं का आयोजन होना है। छात्रों का कहना है कि सरकार एक ही तारीख में कई अन्य परीक्षा कैसे लेगी। छात्रों का यह भी कहना है कि अगर जल्द से जल्द परीक्षा नहीं ली जाती है तो झारखंड में बहुत जल्दी चुनाव होना है और बहुत जल्दी आचार संहिता भी लग जाएगी। इस कारण परीक्षा की तिथि आगे की जा सकती है, इस कारण छात्र काफी आक्रोशित हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now