विजय बाबा
रांची: मतदाता जागरण अभियान के तहत विश्व हिंदू परिषद की बैठक हवाई मार्ग कुंवर सिंह कॉलोनी हिनू स्थित, होटल ग्रीन एकर्स में संपन्न हुई। बैठक में चारों विधानसभा क्षेत्र के पालकों के अतिरिक्त प्रांत पालक भी उपस्थित हुए। बैठक में प्रदेश में दो चरणों में होने वाली विधानसभा में शत-प्रतिशत मतदान कैसे हो इस पर चर्चा की गई। राज्य की व्यापक हित में मतदान हो, राष्ट्रधर्म, संस्कृति, हिंदू जीवनमूल्य, गौरक्षा, हिंदू कन्यारक्षा, विभिन्न प्रकार के जिहादों से सुरक्षा, आतंकवाद, अलगाववाद आदि विशेष कर झारखंड की अस्मिता व अस्तित्व की सुरक्षा हेतु प्रदेश के सभी मतदाताओं तक विषय पहुंचाने हेतु तीन चरणों में बनी योजना कहां तक पहुंची इसकी समीक्षा की गई। एवं आगामी मतदान दिवस तक की कई सूक्ष्म योजनाएं बनी।
