रांची: जिले में दशहरा 2025 (विजयादशमी) एवं महात्मा गांधी जन्मदिवस के पावन अवसर पर, 2 अक्टूबर (गुरुवार) को जिले की सभी प्रकार की शराब से संबंधित दुकानें, बार, रेस्तरां, क्लब, माइको ब्रिवरी, J.S.B.CL (झारखंड राज्य बेवरेजेज़ कॉरपोरेशन लि०) द्वारा संचालित थोक अनुज्ञप्ति परिसर, तथा सभी देशी/विदेशी शराब की निर्माणशाला और कैंटीन पूर्णतः बंद रहेंगी। इस दिन किसी भी प्रकार की शराब की बिक्री या परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि 2 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को शराब की कोई भी बिक्री या परिवहन नहीं होगा। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस दिन शराब खरीदने या बेचने की कोशिश न करें। अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।