---Advertisement---

रांची: 2 अक्टूबर को शराब की दुकानें रहेंगी बंद

On: September 27, 2025 11:25 PM
---Advertisement---

रांची: जिले में दशहरा 2025 (विजयादशमी) एवं महात्मा गांधी जन्मदिवस के पावन अवसर पर, 2 अक्टूबर (गुरुवार) को जिले की सभी प्रकार की शराब से संबंधित दुकानें, बार, रेस्तरां, क्लब, माइको ब्रिवरी, J.S.B.CL (झारखंड राज्य बेवरेजेज़ कॉरपोरेशन लि०) द्वारा संचालित थोक अनुज्ञप्ति परिसर, तथा सभी देशी/विदेशी शराब की निर्माणशाला और कैंटीन पूर्णतः बंद रहेंगी। इस दिन किसी भी प्रकार की शराब की बिक्री या परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि 2 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को शराब की कोई भी बिक्री या परिवहन नहीं होगा। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस दिन शराब खरीदने या बेचने की कोशिश न करें। अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now