---Advertisement---

दक्षिण अफ्रीका में पायलट ट्रेनिंग के दौरान रांची के युवक की मौत, क्रैश हो गया प्लेन; परिवार में छाया मातम

On: October 13, 2025 2:59 PM
---Advertisement---

रांची: राजधानी रांची के अरगोड़ा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग में पायलट ट्रेनिंग के दौरान विमान दुर्घटना में रांची निवासी 20 वर्षीय पीयूष पुष्प की दर्दनाक मौत हो गई। पीयूष अरगोड़ा कटहल मोड़, लाजपत नगर के रहने वाले थे। वे जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के पूर्व शिक्षक टी.एन. साहू के बड़े पुत्र थे।

ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, पीयूष दक्षिण अफ्रीका के वालकैन एविएशन इंस्टीट्यूट (Vulcan Aviation Institute) में पायलट ट्रेनिंग ले रहे थे। शनिवार को एक सिंगल इंजन ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट उड़ाते समय तकनीकी खराबी आने से विमान अनियंत्रित होकर क्रैश हो गया। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल पीयूष को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

भारतीय दूतावास कर रहा है सहयोग

सूत्रों के अनुसार, भारतीय दूतावास लगातार दक्षिण अफ्रीकी प्रशासन से संपर्क में है और पीयूष के पार्थिव शरीर को भारत लाने की प्रक्रिया तेज़ी से जारी है। संभावना है कि 16 अक्टूबर तक पार्थिव शरीर रांची लाया जाएगा, जिसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।

परिवार में पसरा सन्नाटा

हादसे की खबर मिलते ही रांची स्थित उनके घर में मातम छा गया। पिता टी.एन. साहू और अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले के लोग भी परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंच रहे हैं। सभी पीयूष की प्रतिभा और सपनों को याद करते हुए भावुक हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, पीयूष बचपन से ही विमानन क्षेत्र में करियर बनाना चाहते थे और अपने सपने को साकार करने के लिए पिछले एक वर्ष से दक्षिण अफ्रीका में ट्रेनिंग ले रहे थे। उनकी असामयिक मृत्यु से परिवार और परिचितों में गहरा दुख है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now