रांची: उधार दिए गए पैसे की मांग करना एक युवक को भारी पड़ गया। 2.5 लाख रुपये वापस मांगने पर कथित तौर पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को बुडमू थाना क्षेत्र के छप्पर बरवाटोली इलाके से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक प्रवीण पुष्कर ने शनिवार को प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य आरोपी समीर अंसारी ने इबरार अंसारी की गोली मारकर हत्या की, जबकि तीन अन्य आरोपियों ने इस अपराध को अंजाम देने में उसकी मदद की।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने की नीयत से सरैदा कराम्बोहा रेलवे पुल के पास फेंक दिया था। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में इस्तेमाल की गई दो पिस्तौल, नौ जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक की पहचान लगभग 30 वर्षीय इबरार अंसारी उर्फ पीयूष के रूप में हुई है। बताया गया कि इबरार ने करीब छह महीने पहले समीर अंसारी को 2.5 लाख रुपये उधार दिए थे। लंबे समय से पैसे वापस नहीं मिलने पर जब वह लगातार रकम की मांग कर रहा था, इसी बात को लेकर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची।
फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस वारदात में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता तो नहीं है।













