सिल्ली:- दक्षिणा पुर्व रेल मंडल रांची के मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप गुप्ता निजी दौरे पर रविवार को सिल्ली पहुंचे। जहां उन्होंने बिरसा मुंडा आर्चरी एकेडमी भ्रमण किए। डीआरएम के बिरसा मुंडा आर्चरी केंद्र पहुंचने पर कोच एवं प्रशिक्षुओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें डीआरएम प्रदीप गुप्ता, उनके माता पिता, रेलवे शेरशाह के स्पोर्ट्स कोडीनेटर प्रशांत मुखर्जी, स्पोर्ट्स सेक्रेट्री ओमप्रकाश ठाकुर एवं स्पोर्ट्स अधिकारी राजीव रंजन रसिक को कोच प्रकाश राम, शिशिर महतो, अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज मधुमिता कुमारी, सिंपी कुमारी एवं सबिता कुमारी ने पौधा, शाॅल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मौके पर प्रशिक्षु तिरंदाज ने सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति से अतिथियों का मन मोह लिया। डीआरएम ने सभी प्रशिक्षुओं से परिचय प्राप्त कर उनके उपलब्धियों से अवगत हुए। कार्यक्रम के दौरान डीआरएम ने तीर चलाकर टारगेट पर निशाना साधे। डीआरएम को कोच एवं प्रशिक्षु तीरंदाजों ने तीरंदाजी की बारीकियों की जानकारी दी। वहीं कोच प्रकाश राम ने आर्चरी अकादमी की स्थापना काल से अब तक की सफर एवं उपलब्धियों की विस्तृत जानकारियां दी। मौके पर डीआरएम ने कहा को रांची रेल मंडल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हमेशा ही बेहतर कदम उठाती रही है। विभिन्न खेलों के कई खिलाड़ी इस मंडल में कार्यरत है जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी भी शामिल है। उन्होंने कहा कि सिल्ली जैसे ग्रामीण क्षेत्र के छोटे-छोटे गांव से निकले खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर अपनी काबिलियत का परिचय दिया है। उन्होंने तीरंदाजों से कहा देश के लिए बेहतर प्रदर्शन करें आर्थिक के लिए रेलवे उनके साथ खड़ा है। वहीं उन्होंने कहा कि एकाडमी के संरक्षक सुदेश कुमार महतो ने सिल्ली जैसे ग्रामीण परिवेश में इस तरह के एकाडमी की स्थापना कर उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाना काबीले तारीफ है। इसके लिए उन्होंने कोच एवं प्रशिक्षु तीरंदाजों की सराहना करते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन कर देश के लिए ओलम्पिक पदक प्राप्त करने की शुभकामना दी। इस मौके पर आर्चरी कोच मुकेश तुरी, रोहित महतो, आर्यन साव, कमलेश कुमार समेत बिरसा मुंडा आर्चरी सेंटर तथा साझा सेंटर के प्रशिक्षु तीरंदाज उपस्थित थे।