मानभुम छऊ नृत्य कला केन्द्र में डीआरएम का भव्य स्वागत, विधायक से मिले डीआरएम

Estimated read time 1 min read
Spread the love

सिल्ली :- सिल्ली स्टेडियम परिसर में झारखंड मानभुम छऊ नृत्य कला केन्द्र में डीआरएम के पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। जहां डीआरएम विधायक से मिले तथा सिल्ली एवं मुरी रेलवे स्टेशनों एवं क्षेत्र में रेलवे द्वारा की जाने‌ वाली विस्तारीकरण समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की। वहीं डीआरएम ने एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का भी भ्रमण किया। इस दौरान कला केन्द्र के मुख्य प्रशिक्षक सुनील सिंह ने शाॅल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर कला केन्द्र के कलाकारों ने छऊ नृत्य प्रस्तुत कर डीआरएम सहित अन्य अतिथियों का मन मोह लिया। मौक़े पर गूंज के संयोजक जयपाल सिंह, जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, सुशील महतो, लक्ष्मण महतो, आनंद राव,धीरज महतो, मनोज कोइरी, शिशुपाल महतो समेत कलाकेंद्र के कर्मी एवं प्रशिक्षु उपस्थित थे।