Central Bank of India Recruitment 2025: सेंट्रल बैंक में अप्रेंटिसशिप करने को इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। सेंट्रल बैंक ने अप्रेंटिस के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सेंट्रल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 7 जून से शुरू हो चुकी है। 23 जून 2025 तक ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जबकि ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 25 जून, 2025 निर्धारित की गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा संभवतः जुलाई के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी।
रिक्त पदों की संख्या कुल 4500 है। जनरल के लिए 1944, एससी के लिए 688, एसटी के लिए 382, ओबीसी के लिए 1036 और ईडब्ल्यूएस के लिए 450 पद रिजर्व किए गए हैं। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु समेत देशभर के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित सीबीआई के ब्रांचों में चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी।
शैक्षणिक योग्यता
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
PwBD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये + GST है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सभी महिला उम्मीदवारों और EWS श्रेणी के लिए शुल्क 600 रुपये + GST है। जबकि अन्य उम्मीदवारों के लिए 800 रुपये + GST निर्धारित किया गया है। भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 31 मई 2025 के आधार पर न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि सरकारी नियमों के तहत एससी/ एसटी को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट आयु सीमा में दी जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र के क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया और वेतन
चयन के लिए BFSI SSC द्वारा आयोजित ऑनलाइन परीक्षा और स्थानीय भाषा परीक्षा शामिल है। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे, जिनके कुल अंक 100 हैं। गलत उत्तरों पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगा। उम्मीदवार को जिस राज्य की सीट के लिए आवेदन करना है, वहां की स्थानीय भाषा में पढ़ने, लिखने, बोलने और समझने में दक्ष होना जरूरी है। सभी योग्य उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन करने के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर नियुक्ति की जाएगी। ट्रेनिंग की अवधि 1 साल होगी। इस दौरान उम्मीदवारों को 15000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेन्ड दिया जाएगा। किसी प्रकार का भत्ता या लाभ नहीं मिलेगा।
आवेदन प्रक्रिया
• सबसे पहले सीबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।
• फिर इसके बाद “Central Bank of India Recruitment” के लिंक पर क्लिक करें।
• स्क्रीन पर आवेदन फार्म खुलेगा इसमें सभी जानकारी सही-सही ध्यान पूर्वक भर दें।
• इसके बाद मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड कर दें।
• ऑनलाइन पेमेंट मॉड से आवेदन शुल्क का भुगतान करें और Submit बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म जमा करें और इसका प्रिंट आउट निकलवा लें।